Coronairus: Anil Kumble donates to relief funds, didn't disclose the donated amount | वनइंडिया हिंदी

2020-04-01 74

Former India captain and coach Anil Kumble on Tuesday made a donation to the Central and Karnataka state relief funds to combat the Covid-19 pandemic in the country.The legendary leg-spinner, however, refrained from disclosing the amount he has donated.

पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में प्रधानमंत्री राहत कोष और कनार्टक राज्य राहत कोष में मंगलवार को दान दिया। कुंबले ने ट्वीट में कहा कि कोविड-19 को हराने के लिए हम सभी को एकजुट होकर इससे लड़ना होगा। मैंने पीएम राहत कोष और मुख्यमंत्री राहत कोष में योगदान किया है। कृपया घर पर रहिए और सुरक्षित रहिए।

#AnilKumble #PMCaresFund #COVID19